प्रतिबंधित नायलोन मांझे से बाइक सवार की गर्दन और अंगुली में लगी चोट
महाराष्ट्र। औरंगाबाद में एक व्यस्त सड़क पर बाइक चला रहे एक 42 वर्षीय व्यक्ति की गर्दन और दो अंगुलियों में प्रतिबंधित नायलॉन के मांझे से चोट लग गई। उस व्यक्ति ने कहा कि मांजा उसकी गर्दन की त्वचा में कट जाने के बाद वह लगभग अपना संतुलन खो बैठा था। उन्होंने कहा, “जब मेरे पीछे वाहनों ने हॉर्न बजाना शुरू किया तो मुझे होश आया।”