सरकार ने इस वर्ष कितना प्रत्यक्ष कर एकत्र किया?
17 दिसंबर को चालू वित्त वर्ष के लिए शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 11,35,754 करोड़ रुपये है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 9,47,959 करोड़ रुपये था। संग्रह में 6,06,679 करोड़ रुपये का निगम कर और 5,26,477 करोड़ रुपये का प्रतिभूति लेनदेन कर सहित व्यक्तिगत आयकर शामिल है। सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 13,63,649 करोड़ रुपये है।