भाजपा समर्थित सरपंच, उपसरपंच सहित पंचों ने किया कांग्रेस प्रवेश, मंत्री मोहम्मद अकबर ने गमछा पहनाकर किया स्वागत
“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा। छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में हो रहे चैतरफा विकास तथा कैबिनेट मंत्री एवं कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर भाई की कार्यशैली से प्रभावित होकर विकासखंड लोहारा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरनपुरकला के भाजपा समर्थित सरपंच, उपसरपंच सहित पंचों ने कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कर लिया है। ये सभी लोग शंकर नगर स्थित कैबिनेट मंत्री के शासकीय निवास कार्यालय पहुंचे तथा मोहम्मद अकबर भाई के हाथों तिरंगा गमछा पहनकर कांग्रेस प्रवेश किया। प्रवेश करने वालों में सरपंच योगेश्वरी गणेश वर्मा, उपसरपंच दिनेश उईके, पंचगण क्रमशः प्रमिला मानसिंग वर्मा, ममता पप्पू उईके, जानत्री अशोक वर्मा, गणेश वर्मा, लोकुराम पटेल, चमेली परषोत्तम पटेल, मानसिंग वर्मा, अशोक वर्मा एवं रोहणी उईके शामिल है। उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नेतराम जंघेल, सहसपुर लोहारा जनपद अध्यक्ष लीला धनुक वर्मा, अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति राम्हेपुर भरत वर्मा, सरपंच कल्याणपुर जमालुतद्दीन एवं चन्द्रकुमार शिवारे उपस्थित थे।