अटल आवास के 30 से अधिक बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़, आखिर क्यो बन्द कर दिए घुघरी अटल आवास का स्कूल
“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा। घुघरी कला स्थित अटल आवास के करीब 40 से अधिक बच्चे इस वर्ष प्राथमिक शाला स्तर का है। इन बच्चों की पढ़ाई व भविष्य के साथ अधिकारी खिलवाड़ कर रहे है। इसी के कारण ये बच्चे शिक्षा से लगातार दूर होते जा रहे है।शिक्षा सत्र वर्ष 2022- 23 में कवर्धा के शक्ति वार्ड के प्राथमिक शाला से घुघरी कला अटल आवास की दूरी करीब 4 किमी दूर होने के कारण यहां वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पहली से पांचवी तक स्कूल खोला गया था। लेकिन इस शिक्षा सत्र वर्ष 2023-24 में अटल आवास के स्कूल को बंद कर दिया गया है और सभी बच्चों का एडमिशन शक्ति वार्ड के प्राथमिक शाला में किया गया है। लेकिन अधिक दूरी होने के कारण यहां के बच्चे पढ़ाई करने नही आ पाते है। अटल आवास में गरीब परिवार के लोग रहते है यहां वाहन नही होने के कारण शक्ति वार्ड पढ़ाई करने नही आ पाते है कुछ बच्चे 4 किमी पैदल चलकर बच्चे स्कूल आते है। पहले वैकल्पिक व्यवस्था से खोले गए स्कूल में बच्चे पढ़ाई करते थे, लेकिन अब स्कूल बंद होने से कई बच्चे स्कूल जाना ही बन्द कर दिए है। जबकि अटल आवास के दो कमरे में स्कुल संचालित किया जाता है और शक्ति वार्ड के कुछ शिक्षक यहां पढ़ाने जाते थे, लेकिन अचानक आखरी अटल आवास के स्कूल को क्यो बन्द कर दिया ये अटल आवास में रहने वाले लोग भी नही बता पा रहे है। लेकिन अधिकारियों को अटल आवास के बच्चों की कोई चिंता नही है।