The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

अब तक चार लाख 67 हजार से अधिक लोगों को लगी कोविड वैक्सीन की पहली खुराक

Spread the love

कोरबा। जिले में लोग लगातार वैक्सीनेशन करा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने 45 वर्ष से अधिक उम्र के दो लाख 75 हजार 079 लोगों को कोविड का पहला टीका लगाया जा चुका है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के एक लाख 92 हजार 095 लेागों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है। इस प्रकार जिले में कुल चार लाख 67 हजार 174 लोगों का कोरोना टीकाकरण पूर्ण हो चुका है। कोरोना टीकाकरण अभियान के दौरान अभी तक कटघोरा और कोरबा के शहरी इलाकों में सबसे अधिक वैक्सीेनेशन हुआ है। इन इलाकों में अब तक 45 वर्ष से अधिक उम्र के 75 हजार 699 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के मामलें में पाली विकासखण्ड पहले स्थान पर है जहां अब तक 44 हजार 299 लोगों को पहले डोज से वैक्सीनेट किया जा चुका है। दूसरे स्थान पर पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड है जहां 43 हजार 912 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। कटघोरा विकासखण्ड में 41 हजार 084 लोगों को, कोरबा विकासखण्ड के ग्रामीण इलाकों में 35 हजार 163 लोगों को और करतला विकासखण्ड में 34 हजार 922 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जा चुका है।
18-44 आयु वर्ग के एक लाख 92 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण -.. कोरबा जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के एक लाख 92 हजार 095 लोगों को अब तक कोविड वेक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। इस आयु वर्ग में सबसे अधिक कोरबा और कटघोरा के शहरी इलाकों में 81 हजार 431 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। दूसरे स्थान पर कटघोरा ग्रामीण है जहां पर 26 हजार 288 लोगों को कोविड का वैक्सीन लगाया जा चुका है। इसी प्रकार करतला के ग्रामीण क्षेत्रों में 20 हजार 399 लोगों का, कोरबा के ग्रामीण क्षेत्रों में 21 हजार 533 लोगों का, पाली में 24 हजार 232 लोगों का एवं विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा में 18 हजार 212 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है।
दूसरी डोज 45+ वर्ग के एक लाख 16 हजार 364 लोगों को एवं 18+ वर्ग के 41 हजार 100 लोगो को लगी -.. जिले में कुल एक लाख 57 हजार 464 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जा चुकी है। 45 वर्ष से अधिक उम्र के एक लाख 16 हजार 364 लोगों को निर्धारित समयावधि पूरी होने पर कोविड-19 वेक्सीन की दूसरी डोज भी लगा दी गई है। इसी प्रकार 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के 41 हजार 100 लोगों को भी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगा दी गई है। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कोरबा-कटघोरा के शहरी इलाकों में 45 हजार 262, कटघोरा विकासखंड के ग्रामीण इलाकों में 18 हजार 025, पोड़ीउपरोड़ा विकासखंड में 17 हजार 890, करतला विकासखंड में 15 हजार 017 और पाली विकासखंड में 09 हजार 302 लोगों को एवं कोरबा के ग्रामीण क्षेत्रों में 10 हजार 868 लोगों को कोरोना वेक्सीन का दूसरा डोज दिया जा चुका है। 18 वर्ष और अधिक उम्र वर्ग में कोरबा और कटघोरा के शहरी क्षेत्रों में 21 हजार 778 लोगों को, विकासखण्ड करतला में दो हजार 928, कटघोरा ग्रामीण में सात हजार 111, कोरबा ग्रामीण मंे तीन हजार 306, पाली में तीन हजार 258 एवं पोड़ी उपरोड़ा में दो हजार 719 लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है।
‘बीएन यादव की रिपोर्ट”      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *