भाजपा ने नगर निगमों सहित 15 शहरों में निकाय चुनाव की उम्मीदवार की घोषित,देखें सूची
रायपुर । प्रदेश के चार नगर निगमों सहित 15 शहरों में निकाय चुनाव की प्रक्रिया 27 नवंबर से शुरू हुआ है। भाजपा अभी तक रायपुर जिले के बिरगांव और दुर्ग जिले के रिसाली नगर निगम के उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। बुधवार की देर रात तक चली बैठक के बाद भाजपा की संभागीय चयन समिति के संयोजक संतोष पाण्डेय ने भिलाई चरोदा नगर निगम के सभी 40 वार्डों में उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। वहीं सूरजपुर जिलाध्यक्ष ने नगर पंचायत प्रेमनगर के लिए 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की। बुधवार को कांग्रेस ने भी बिरगांव और रिसाली नगर निगमों के लिए पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा की है।

