भाजपा ने भिलाई नगर निगम उम्मीदवारों की लिस्ट आज करेंगे जारी
रायपुर । भाजपा ने भिलाई नगर निगम के 70 वार्डों में से एक-दो वार्ड को छोड़कर शेष वार्डों के लिए प्रत्याशियों के नाम का पैनल तैयार कर प्रदेश संगठन को भेज दिया है। बुधवार दोपहर तक यह लिस्ट जारी की जा सकती है।
नाम फाइनल करने को लेकर दुर्ग संभागीय समिति की बैठक में चुनाव प्रभारी संतोष पांडेय से लेकर, रिसाली नगर निगम चुनाव के संचालन प्रभार धरमलाल कौशिक नेता प्रतिपक्ष, चुनाव प्रभारी किरण देव प्रदेश महामंत्री, चुनाव सह प्रभारी पुरेन्दर मिश्रा, दुर्ग सांसद विजय बघेल, प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश पांडेय, प्रदेश कार्य समिति सदस्य शिरीष अग्रवाल, जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार साहू, पूर्व विधायक सांवला राम डाहरे, पूर्व विधायक जागेश्वर साहू, जिला महामंत्री मारकंडेय तिवारी, शंकर लाल देवांगन, खिलावन साहू, प्रदेश कार्य समिति सदस्य, रिसाली मंडल प्रभारी पुरुषोत्तम देवांगन, जिला कोषाध्यक्ष अर्जुन सचदेवा, रिसाली मंडल अध्यक्ष राजीव पांडेय शामिल हुए।