The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

देश को समृद्धि,खुशहाल व सुरक्षित हाथों में दिए जाने की चाबी है भाजपा की जीत- विजय मोटवानी

Spread the love
“वैभव चौधरी जर्नलिस्ट”

धमतरी। होली से पूर्व भारतीय जनता पार्टी के 5 राज्यों में से चार राज्यों में विजय होने के पश्चात शहर के हृदय स्थल शास्त्री चौक में भाजयुमो द्वारा भगवान राम की विशाल चित्र पर महा आरती करते हुए स्वागत कर उत्सव भाजयुमो के जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी के नेतृत्व में मनाया गया। इस आयोजन में शहर के राष्ट्रवादी एवं धर्मप्रमी नागरिकों एवं हिन्दू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भी भारी मात्रा में उपस्थित प्रदान कर अपने हर्ष का प्रदर्शन किया। तदुपरांत यहां पर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पार्टी की महिला नेत्री महिला मोर्चा की प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमलता शर्मा तथा प्रथम महापौर अर्चना शरद चौबे द्वारा चुनाव प्रचार की बागडोर संभालते हुए महत्वपूर्ण भूमिका विजय दिलाने में निभाई इसके लिए पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं के द्वारा उन्हें कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए धन्यवाद देकर सम्मान किया इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित पार्टी के जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने कहां की आसन्न विधानसभा चुनाव में आम जनता ने भारतीय जनता पार्टी के नीति सिद्धांतों तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ के नेतृत्व के प्रति विश्वास की जीत है वही पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष तथा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामू रोहरा ने ऐतिहासिक विजय को भाजपा के मां भारती के प्रति प्रखर राष्ट्रवाद की भावना को अपने में आत्मसात कर आम जनमानस के हित को केंद्र बिंदु बनाकर बनाई गई योजनाओं पर खड़ा हुआ कमल छाप के ध्वज को बताया। धमतरी की लोकप्रिय विधायक की ओर से उनके प्रतिनिधि के रूप में डिपेंद्र साहू ने संबोधित करते हुए इस ऐतिहासिक जीत के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उप्र के मुख्यमंत्री योगी को छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से बधाई प्रेषित किये। वही युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी ने सभी को जीत की बधाई देते हुए आम जनमानस के प्रति पार्टी के प्रति किए गए विश्वास के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मणिपुर और गोवा में जनता ने प्रदेश व देश की समृद्धि व खुशहाली की चाबी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे सुरक्षित हाथों में लेकर विश्वास व्यक्त किया जिसका कारवां आगे भी चलता ही रहेगा। भाजयुमो महामंत्री अविनाश दुबे ने बताया कि योगी ने 2007 में हीं 21वी सदी को हिंदुत्व की सदी होने की संज्ञा दी थी और ये सिर्फ भारत की नही पूरे विश्व मे भगवा ध्वज और भारत का मान बढ़ाने वाली होगी। उप्र ने निश्चय यह जीत कर्म की है धर्म की है बाबा जी सरकार का मतलब सज्जनों की रक्षा और दुष्ट का प्रतिकार है।उक्त अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार पूर्व जिला अध्यक्ष रामू रोहरा महामंत्री कविंद्र जैन कोषाध्यक्ष चेतन हिंदूजा , नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र अरोरा  मंडल अध्यक्ष विजय साहू ,अध्यक्ष हेमलता दीपेंद्र साहू शर्मा अर्चना चौबे ,पार्वती वाधवानी, सुशीला तिवारी  रोहतास मिश्रा ,अखिलेश सोनकर ,हेमंत माला, महेंद्र खंडेलवाल, भुपेश शाह, मिथलेश सिन्हा, भीषम निषाद, अज्जू देशलहरे   सरपंच रिंकू सेन रिकी गनवानी  दिलीप पटेल, आकाश गुप्ता, विनय जैन ,सूरज शर्मा गोपाल साहू सहित अन्य भारतीय जनता पार्टी एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अविनाश दुबे विनय जैन द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन  देवेश अग्रवाल ने प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *