The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

भाजयुमो कन्या शक्ति संयोजिकाओं ने फ्रंटलाइनर्स को रक्षासूत्र बांध मनाया रक्षाबंधन

Spread the love

“दीपक साहू की रिपोर्ट”

कुरूद। भाजपा युवा मोर्चा की कन्या शक्ति संयोजिकाओं द्वारा सोमवार को शासकीय अस्पताल कुरूद में रक्षाबंधन के पूर्व डॉक्टर्स एवं फ्रंटलाइनर्स को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन मनाया गया। ज्ञात हो कि जब देश में कोरोना जैसी महामारी ने सबके जीवन में संकट खड़ा कर दिया था उस वक्त डॉक्टर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स ने जान की परवाह नहीं करते हुए अपनी सेवाएं दी थी और देश के प्रधानमंत्री ने भी ताली थाली बजवाकर दिया जलवाकर उनका हौसला बढ़ाया था। इन विपरीत परिस्थितियों में सेवा दे रहे डॉक्टर्स का मान और विश्वास जनता के मन में तब से और अधिक बढ़ गया। इस वर्ष भाजपा द्वारा विभिन्न सेवा कार्य किये जा रहे हैं पूर्व दिनों महिला मोर्चा द्वारा पुलिस के जवानों का राखी बांध उनकी सुरक्षित और लंबी आयु की कामना की गई थी। भाजयुमो कन्या शक्ति संयोजिका जिज्ञासा सिन्हा एवं निशा वैष्णव सहित कार्यकर्ताओं द्वारा अस्पताल के डॉक्टर्स एवं स्टॉफ को रक्षा सूत्र बांध कर उनकी सलामती एवं लम्बी आयु की कामना की गई। जिज्ञासा सिन्हा ने कहा की देश जब कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा था तब पूरे देश में लॉकडाउन जैसी स्थितियां थीं लोग घरों से बाहर निकलने से डरते थे उस समय सबसे आगे आकर डॉक्टर्स हेल्थवर्कर्स और तमाम फ्रंटलाइनर्स ने अपनी जान जोखिम में डाल कर देश को संभाला था, हमने सिनेमा में रील के हीरो काफी बार देखे हैं,लेकिन असल लाइफ के हीरो बनकर कोई उभरा तो वो हमारे डॉक्टर्स हेल्थवर्कर्स थे,जिनकी सेवा को नमन है,देश आपकी सेवा कभी नहीं भूल सकता,आज रक्षाबंधन के पूर्व हम डॉक्टर्स की सलामती और लम्बी आयु की कामना के साथ बिल्कुल अपने भाई की तरह हमारे रक्षकों को राखी बांधने का अवसर मिला हम सौभाग्यशाली हैं जहाँ आप जैसे रियल लाइफ के हीरो हमारे बीच हैं।कन्याशक्ति द्वारा यह कार्यक्रम बेहद भावनात्मक रहा और डॉक्टर्स ने मोर्चा की बहनों की प्रशंसा करते हुए जनता की सेवा में हमेशा समर्पित रहने की बात कही। इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला कन्याशक्ति संयोजिका जिज्ञासा सिन्हा, संयोजिका निशा वैष्णव, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष जागृति साहू, किरण पाल, दीपाली राजपूत, पूजा यादव, रिमिका गौतम, कविता चंद्राकर, यामिनी साहू, ऋतु साहू, मोनिका सिन्हा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *