कोलियारी में ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने दसवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को पेन व चॉकलेट बाँटकर परीक्षा के लिए दी शुभकामनाएं

Spread the love
“दीपक साहू जर्नलिस्ट”

कुरूद। हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा प्रारंभ हो रहा है, जिसे हाई स्कूल कोलियारी के कक्षा दसवीं के छात्र छात्राओं को शाला प्रबंधन विकास समिति एवँ ब्लाक युवा कांग्रेस भखारा के अध्यक्ष राजू साहू, समिति सदस्य डॉ गैंदलाल साहू, कुलेश्वर साहू ने स्कूल पहुचकर परीक्षार्थियों को प्रथम पेपर के अवसर पर पेन एवँ चाकलेट बाँटकर परीक्षा के लिए बधाई शुभकामनाएं प्रेषित किये।इस अवसर पर अध्यक्ष राजू साहू ने कहा कि विगत दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण बच्चों का पेपर ऑनलाइन माध्यम से हो रहा था लेकिन कोरोना के कुछ थम जाने के कारण इस बार 2 वर्षो के बाद ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन हो रहा है। जिससे बच्चो में खुद को साबित करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। किसी भी विद्यार्थी के लिए परीक्षा बहुत ही आवश्यक है। जिससे बच्चों को अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं एवँ आगामी कक्षाओं के लिए भी तैयारी हो जाती हैं। अभी अपने उज्ज्वल भविष्य की नींव रखकर विधायक, शिक्षक परिवार गांव व क्षेत्र का नाम रोशन करे पुनः बधाई शुभकामनाएं
इस अवसर पर संस्था प्रमुख गीता साहू, रामा सर, लिलिमा मैडम, रीना मैडम, साहू मैडम, आरक्षक, भुपेश ध्रुव, गिरिराज साहू उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.