छत्तीसगढ प्रदेश सेन समाज देवड़ीपार देसहा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
राजिम। दयोढ़िपार पार (देशहा) सेन समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश का शपथ ग्रहण समारोह चिल्हाटी के सेन सामुदायिक भवन मे संपन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण साव सांसद बिलासपुर एवं कृष्णमूर्ति बाँधी विधायक मस्तूरी थे,कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम दिवाकर राजिम ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत सेन समाज के आराध्य देव बजरंग बली एवं भक्त सेन महराज क़ी पूजा अर्चना के साथ हुआ। प्रदेशाध्यक्ष दिवाकर ने स्वागत उद्बोधन करते हुए सामाजिक एकता,संगठन क़ी आवश्यकता,और सेन समाज क़ी गौरवमयी इतिहास क़ी बात अतिथियों के बीच रखते हुए कहा कि चाहे वह नन्द वंश का साम्राज्य हों या चन्द्रगुप्त मौर्य का शासन कल, अशोक महान हों या जन नायक कर्पूरी ठाकुर, गुलजारी लाल नंदा हों या जन मानस के बीच भक्ति रस मे सराबोर कराने वाली साध्वी रितम्भरा देवी, भक्त सेन महराज के विष्णु प्रेम तो जग जाहिर है,सब सेन समाज के वो मोती जो राष्ट्र निर्माण मे सेन समाज के योगदान को दर्शाता है। मुख्य अतिथि अरुण साव ने सेन समाज क़ी महत्ता के ऊपर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा क़ी दुनिया मे अगर सबसे विश्वासनीय अगर कोई समाज है तो वह है सेन समाज। कृष्णमूर्ति बाँधी बात को आगे बढ़ाते हुए सेन समाज का सामजिक योगदान, जन्म से लेकर मृत्यु तक हर पल साथ देने वाला समाज के रूप मे परिभाषित किया।इसीक्रम मे किरण यादव, हर नारायण तिवारी, राम निवास साहू, नरेंद्र नायक, रामकुमार पटेल ने भीं आपने विचार रखे। कार्यक्रम मे संतोष सेन, शत्रुहन श्रीवास, अर्जुन सेन, गोविन्द सेन,चंद्रप्रकाश सेन,हीराधार सेन, दीपक श्रीवास, राजेद्र सेन, भीखम सेन,प्यारे लाल सेन रूद्र कुमार,लक्ष्मी नारायण सेन, हरि राम सेन, दीनदयाल श्रीवास, जनक सेन, भेखलाल, सेन, रामनारायण सेन, राजकुमार श्रीवास, किरत श्रीवास, दुखवा राम, जगदीश श्रीवास, रामरतन सेन मोहनलाल श्रीवास, लक्ष्मी श्रीवास, अर्जुन श्रीवास, हीरालाल श्रीवास, संतोष श्रीवास, रामानुज श्रीवास, कन्हैया लाल श्रीवास, मनोहर सेन, मुखीराम सेन,अशोक श्रीवास, महेंद्र सेन, भगेला श्रीवास, संतराम सेन, सम्पत सेन, अशोक ठाकुर,मोहित सेन, चंद्रहास सेन सहित बड़ी मात्रा मे सेन समाज के लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन राजिम महासभा के सचिव टीकम चंद सेन ने किया, आभार प्रदर्शन प्रदेश महासचिव शत्रुहन श्रीवास ने किया।