एनटीपीसी में बीएमएस का कैंडल मार्च
कोरबा । बीएमएस से सम्बद्ध एनटीपीसी मजदूर महासंघ के तत्वाधान में तीन जनवरी को एनटीपीसी के विभिन्न परियोजनाओं में बीएमएस द्वारा कर्मचारियों के विभिन्न मांगों जैसे कि कम्पनी के लाभांश में वर्क मेन कर्मचारियों का उचित हिस्सा वन इंडस्ट्री वन फार्मूला के अनुसार करना , कर्मचारियों के कैरियर ग्रोथ रिलेटेड फास्ट ट्रेक प्रमोशन , W-10 ग्रेड में 1 वर्ष कार्य करने के बाद योग्यता एवं पात्रता रखने वाले कर्मचारियों के लिए अधिकारी बनने की प्रमोशन पॉलिसी जो है उसे लागू करना । कार लोन एवं पेट्रोल प्रतिपूर्ति को सभी कर्मचारियों तक विस्तारित करना, WSG ग्रेड के बाद आगे चैनल खोलना, W2 से W3 एवं W6 से W7 में शत प्रतिशत पदोन्नति ।क्लस्टर ए की पदोन्नति अवधि को चार वर्ष करना। फर्नीचर बाय बैक की सुविधा इत्यादि मांगो को लेकर आज भारतीय ताप विद्युत मजदूर संघ एनटीपीसी कोरबा द्वारा आवासीय परिसर में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।उपरोक्त मांगों को लेकर बीएमएस द्वारा प्रेस कांफ्रेंस , आम सभा एवं डिमांड बैच लगाना किया जा चुका है । मांगें पूरी नहीं होने पर आगे भूख हड़ताल तत्पश्चात अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा।चरणबद्ध आंदोलन में कर्मचारियों का भरपूर जन समर्थन संगठन को मिल रहा है।