ब्रेकिंग :बिना नंबर के स्कूटी में अवैध शराब ले जाते आरोपी गिरफ्तार,325 पव्वा देसी शराब जब्त
”संजय चौबे”
बालोद/रायपुर। बालोद थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बिना नंबर के स्कूटी में अवैध शराब तस्करी करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से करीब 6 पेटी से अधिक देसी प्लेन शराब जब्त की गई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 /2 के तहत कार्रवाई की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात बालोद थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बिना नंबर के स्कूटी में अवैध शराब लेकर जा रहे व्यक्ति को आर.टी.ओ. ऑफिस के सामने मेन रोड पाकुरभाट 11.10.22 के 23.45 बजे घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जमीर खान उम्र 30 वर्ष पिता बब्बर खान वार्ड क्रमांक 07 जवाहरपारा थाना व जिला बालोद, बताया। उसकी स्कूटी की तलाशी लेने पर 03 राजश्री बैग में रखे 325 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180 ml जुमला 58500 बल्क लीटर किमती 26000 रुपये बरामद हुआ एवं पुरानी इस्तेमाली स्कुटी कि0 20,000/- कुल जुमला किमती 46,000 रुपये को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।