ब्रेकिंग : एम्स के नर्सिंग स्टाफ से भरी बस सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलटी ,एक की मौत 15 घायल
जगदलपुर/रायपुर। रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे-30 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। रायपुर एम्स के नर्सिंग स्टाफ से भरी बस सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गई है। इस घटना में बस में सवार एक डाक्टर की मौत हो गई। 15 लोग घायल हुए हैं। घायलों को मेडिकल कालेज डिमरापाल में भर्ती कराया गया है।, जबकि करीब 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि, ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हादसा हुआ है। मामला जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, रायपुर एम्स के 15 से ज्यादा डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ बस्तर के जगदलपुर घूमने आ रहे थे। वे सभी एक निजी कंपनी की मिनी बस में सवार थे। मंगलवार की सुबह करीब 7 से 8 बजे के बीच भानपुरी इलाके के जुगानी के पास ड्राइवर को झपकी आ गई। जिससे बस अनियंत्रित होकर पहले सड़क किनारे स्थित बिजली के पोल से टकराई, फिर खेत में पलट गई। हादसे में इस टीम के एक सदस्य ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। करीब 15 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं।