The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

ब्रेकिंग :अवैध शराब के साथ चार गिरफ्तार,बड़ी मात्रा में देसी तथा अंग्रेजी शराब जब्त

Spread the love

”संजय चौबे”
बलौदाबाज़ार।
जिले के बलोदा थाना पुलिस ने अवैध शराब की सूचना पर 2 अक्टूबर की देर शाम रेड की करवाई कर अलग -अलग गॉव से 3 लोगो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अंग्रेजी तथा देसी अवैध शराब जब्त कर आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत करवाई की है।
मिली जानकारी के मुताबिक मगलवार की देर शाम पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम रसेडा में कृष्णा जायसवाल पिता शिव कुमार जायसवाल उम्र 25 साल निवासी रसेडा इंदिरा चौक कामदेव इलेक्ट्रानिक दुकान में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया रेड कार्यवाही पर कृष्णा जायसवाल पकडा गया जिसके कब्जे से एक सफेद कलर का प्लास्टिक झोला मे 17 पाव गोवा व्हीस्की अंगेजी शराब शीलबंद प्रत्येक मे 180ml भरी हुई तथा 13 पाव देशी मदिरा मशाला कुल जुमला 5.400 बल्क लीटर किमती 3370/रूपये को जप्त कर कब्जा मे लिया गया। इसी तरह ग्राम रवान ट्रक यार्ड घेराबंदी कर एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ पकडा नाम पता पुछने पर अपना नाम कार्तिकराम वर्मा पिता बुधराम वर्मा उम्र 49 साल निवासी बाजार चौक रवान बताया।आरोपी के कब्जे से एक प्लास्टिक बोरी के अंदर रखे 20 पौवा देशी प्लेन शराब तथा 20 पौवा देशी मदिरा मशाला कुल 40 पौवा जुमला किमती 3600/रूपया 7.200 बल्क लीटर शराब मिला। जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया ।
कसडोल थाना थाना क्षेत्र के ग्राम अहिल्दा में अवैध शराब की सूचना पर पुलिस ने रेड की करवाई कर घर के परछी में छुपा कर रखे 200, 200 ml वाली 175 पाउच कच्ची महुआ शराब जुमला 35 लीटर कीमती 8750 /- को जब्त कर आरोपी सत्यनारायण घृतलहरे पिता कैलान घृतलहरे उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम अहिल्दा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अवैध शराब रखने के जुर्म में सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत करवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *