ब्रेकिंग :स्कार्पियो में हो रही थी अवैध शराब की सप्लाई, आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्रवाई 38 पेटी गोवा शराब जब्त
”दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा।मध्यप्रदेश की निर्मित गोवा की अवैध शराब की सप्लाई भिलाई के दो युवक कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग के टीम ने बड़ी कार्रवाई की है और करीब 38 पेटी गोवा शराब जब्त की है।
कलेक्टर जन्मेजय महोबे व जिला आबकारी अधिकारी जीपी एस दर्दी के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश के विदेशी शराब गोवा व्हिस्की को पकड़ने की कार्यवाही की गई। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की ग्राम रेंगाखार कला से सहसपुर लोहारा के रास्ते अवैध रूप से मध्यप्रदेश के विदेशी शराब गोवा व्हिस्की का परिवहन किया जाएगा। तत्काल आबकारी की टीम ने ग्राम बानो में नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान एक संदिग्ध सफेद रंग की चार पहिया वाहन महिंद्रा स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक CG 07 AN 4500 को रुकवाकर चेक करने पर उक्त वाहन में 02 व्यक्तियों व कुल 38 कार्टूनों में प्रत्येक में भरा 50–50 नग पाव प्रत्येक में भरा 180–180एमएल गोवा व्हिस्की लेबलयुक्त कुल नग 1900, कुल मात्रा 342 बल्क लीटर विदेशी शराब गोवा व्हिस्की बरामद किया गया। मध्यप्रदेश से अवैध शराब लेकर दुर्ग भिलाई अवैध बिक्री हेतु ले जाया जा रहा था। जिसे आबकारी विभाग ने रंगेहाथों पकड़ जब्त कर लिया गया। उक्त कार्यवाही में वृत्त कवर्धा प्रभारी नागेश राज श्रीवास्तव, वृत्त बोडला प्रभारी तुलेश कुमार देशलहरे, वृत्त पंडरिया प्रभारी योगेश सोनी, आबकारी आरक्षक तारण प्रसाद शर्मा, इम्तियाज खान,अमर पिल्ले, नगर सैनिक राजेश धुर्वे, गजेंद्र धुर्वे तथा वाहन चालक राजेश कौशिक व अनिल लहरे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।