डायरिया बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या अब 6 हो गई है
बिलासपुर । डायरिया की लगातार फैल रही बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। डायरिया मरीजों का उपचार जिला अस्पताल, CIMS व निजी अस्पताल में चल रहा है। शुक्रवार की देर रात CIMS में उपचार के दौरान टिकरापारा के अधेड़ की मौत हो गई। इसके साथ ही डायरिया से मौत का आंकड़ा बढ़ कर 6 हो गया है। वहीं, 200 से अधिक पीड़ित हैं। सभी मौतें महज एक सप्ताह के भीतर हुई है। बताया जा रहा है कि टिकरापारा के कंसा चौक निवासी अर्जुन देवांगन 55 वर्ष पिछले कुछ दिनों से उल्टी दस्त से पीड़ित था। शुक्रवार की रात उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए CIMS रेफर कर दिया गया। CIMS में उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। टिकरापारा के अधेड़ के साथ ही डायरिया से मरने वालों की संख्या 6 हो गई है।