ब्रेकिंग/रायपुर रेलवे स्टेशन में एक अंतर्राज्यीय सहित 3 गांजा तस्कर चढ़े जीआरपी के हत्थे,65 किलों ग्राम गांजा जब्त
”संजय चौबे”
रायपुर। राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में जीआरपी ने प्लेटफार्म से एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर सहित कुल 3 लोगो को गिरफ्तार कर 65 किलों ग्राम गांजा जब्त किया है। जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख 26 हजार बताई जा रही गई है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार 7 अगस्त को जीआरपी रायपुर ने गांजा तस्करी की सुचना पर रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5-6 पर घेराबंदी कर अलग -अलग ट्राली बैग लेकर आ रहे 3 गांजा तस्करो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 65 किलों किग्रा गांजा जब्त किया है।
पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम -कंचन सोनकर पिता कमलेश सोनकर रहवासी शुक्रवारी बाजार के पास गुढियारी रायपुर एक ट्राली सुटकेश 4 पैकेट में 20 किलो ग्राम गांजा अनुमानित कीमत 100000रूपए ,विनोद मौर्या 18 पिता राकेश मौर्या निवासी शाहपुर चौसा थाना मिर्जापुर मिर्जापुर उत्तर प्रदेश बताया। ट्राली बैग के अंदर 4 पैकेट वजनी 20 कि.ग्रा.गांजा कीमत 100000 रूपए तथा कमलेश सोनकर 36 पिता बाउल सोनकर शुक्रवारी बाजार के पास गुढियारी रायपुर रायपुर छत्तीसगढ़ गुढ़ियारी एक ट्राली बैग एवं पीट्टू बैग के अंदर मादक पदार्थ गांजा कुल 25 किलो 300 ग्राम गांजा जब्त किया है। जिसकी अनुमानित कीमत 1लाख 26 हजार रूपए। सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS की धारा 20 बी के तहत करवाई कर जेल भेज दिया गया है।