The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

ब्रेकिंग :4 महीने की बच्ची को मां ने जिंदा कुएं में फेंका ,मौत

Spread the love

बेमेतरा। जिले में 4 महीने की बच्ची को मां ने जिंदा ही कुएं में फेंक दिया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। महिला ने अपना अपराध छूपाने परिजनों से कह दिया कि उसकी बेटी लापता हो गई है। उसे भूत उठाकर ले गया होगा। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र के घोघरा गांव का है।
मामला 22 अक्टूबर की रात का है। दूसरे दिन सुबह घोघरा गांव में कुएं में तैरती हुई राही यादव नाम की बच्ची की लाश मिली थी। शव मिलने के बाद परिजन बच्ची का अंतिम संस्कार करने वाले थे। इससे पहले ही पुलिस को इस बात की सूचना मिली गई और पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया। फिर शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया था।इस केस में पुलिस लगातार परिजनों से पूछताछ कर रही थी। इसके बावजूद एक हफ्ते तक मामले में कोई खास जानकारी सामने नहीं आ सकी। इसके बाद पुलिस की टीम एक बार फिर से 30 अक्टूबर को घोघरा गांव पहुंची। क्योंकि पुलिस को पहले से ही बच्ची की मां बबीता यादव(25) के बयान पर संदेह था। इसलिए फिर से बबीता से पूछताछ की गई। तब उसने ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। महिला ने पुलिस को बताया की मैंने उसका पति चंद्रप्रकाश यादव(28) के व्यवहार से तंग आ गई थी। महिला बचपन से अपने बड़े पिता के यहां रही। इसलिए उसका पति उसे बड़े पिता से जमीन मांगने के लिए कहता था। मगर उसने पति को इनकार कर दिया था। इस वजह से वह बार-बार उससे विवाद करता था। यह तक की वह मजदूरी करके पूणे से वापस घर आया तब महिला से बात तक नहीं किया और अपनी बच्ची को देखा बिना ही वापस चला गया। वह अपने पति के व्यवहार से दुखी होकर दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया उसने अपनी बच्ची को जिंदा कुएं में फेंक दिया। जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *