ब्रेकिंग न्यूज़/ 10 लाख रुपये फिरौती की मांग पूरी नहीं होने पर,दोस्तों ने किशोर की हत्या कर1200 फीट गहरी खाई में फेंका,आरोपी गिरफ्तार
रायपुर / सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में तीन दोस्तों ने रूपए के लालच में एक किशोर की हत्या कर दी। आरोपी मध्य प्रदेश से लड़के को लेकर आए थे। उससे लूटपाट की, फिर हाथ, पैर और मुंह बांधकर 1200 फीट गहरी खाई में फेंक दिया। इसके बाद लड़के के पिता को कॉल किया और नक्सली बनकर 10 लाख की फिरौती मांगी। मध्य प्रदेश पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिला अंतर्गत जयंत चौकी इलाके से 3 दिन पहले गायब हुए 17 वर्षीय किशोर अरमान खान का शव सूरजपुर जिले के ओड़गी क्षेत्र के बांक घाट झरने के पास एक खाई में मिली। पहाड़ी इलाके में खाई लगभग 1200 फीट नीचे है। 10 लाख रुपये फिरौती की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या की बात सामने आई है। मृतक किशोर को कुछ दिन पूर्व 10 लाख बतौर मुआवजा राशि मिली थी। इसी राशि को पाने के लालच में उसके दोस्तों ने ही पूरा षडयंत्र रचा था। जयंत चौकी पुलिस ने संदेह के आधार पर किशोर के दोस्तों को हिरासत में लिया, तब मामला खुला।एसपी बीरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों ने अरमान की बाइक मकरोहर के जंगल में छिपा दी थी। अरमान के पिता रकीब अहमद कोल ब्लॉक के आउटसोर्सिंग कंपनी में काम करते हैं। अरमान तीन बहनों का इकलौता भाई था। आरोपियों ने किशोर का महंगी बाइक ,मोबाइल देखकर 1 माह पहले दोस्ती किया था।बदमाश लड़कों ने नक्सली बनकर किशोर के पिता को धमकी दी और 10 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी थी। युवक के लाइफ स्टाइल को देखकर साथी युवकों ने पूरा षड़यंत्र रचा और हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। एमपी पुलिस मामले का खुलासा करेगी।