राज्य पुलिस सेवा के 11 अफसरों का तबादला , ASP-DSP बदले गए
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य पुलिस सेवा के 11 अफसरों का तबादला कर दिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) और उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) स्तर के अधिकारियों का तबादला किया गया है। एक एएसपी व एक डीएसपी को नक्सल क्षेत्र में पदस्थ किया गया है।
सोमवार को महानदी भवन मंत्रालय के गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से जारी आदेश में डोंगरगढ़ एएसपी नेहा पांडेय को खैरागढ़ का एएसपी बनाया गया है। वहीं आकाश मरकाम को एएसपी ऑपरेशन राजनांदगांव से एएसपी ऑपरेशन मानपुर मोहला की जिम्मेदारी दी गई है। महेश्वर नाग एएसपी ट्रैफिक रायगढ़ से एएसपी सारंगढ़, निमेश बरैया उप सेनानी 2री वाहिनी छसबल सकरी बिलासपुर से एएसपी मनेंद्रगढ़ चिरमिरी और गायत्री सिंह उप सेनानी पीटीएस माना रायपुर को एएसपी सक्ती की जिम्मेदारी दी गई है।
रूपेश डांडे उप पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन कोरिया से डीएसपी मनेंद्रगढ़ चिरमिरी, संदीप मित्तल डीएसपी यातायात जांजगीर-चांपा से अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी, अंजली गुप्ता डीएसपी पुलिस मुख्यालय रायपुर से डीएसपी सक्ती, मनीष कंवर अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी से डीएसपी सारंगढ़, मयंक तिवारी अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव से अनुविभागीय अधिकारी मानपुर और हरीश पाटिल अनुविभागीय अधिकारी मानपुर का अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव तबादला किया गया है।