महिला से कुछ ग्रामीणों ने किया मारपीट, घर तोड़कर गांव से किया बेदखल,महिला न्याय पाने पत्रकारों के पास पहुँची
नरेश भीमगज की रिपोर्ट
कांकेर। ताड़ोकी थाना अंतर्गत ग्राम बर्रेबेड़ा की एक महिला ने आज भानुप्रतापपुर पत्रकार भवन में आकर गांव के ग्रामीणों द्वारा मारपीट किये जाने, घर को तोड़फोड़ किये जाने गांव से बाहर निकालने व इसकी शिकायत के बाद भी पीड़ित महिला को न्याय नहीं मिलने को लेकर पीड़ित महिला पत्रकार भवन पहुँच पत्रकारों को अपनी आप बीती सुनाई। महिला के अनुसार उसके पति के साथ विवाद हुआ तो वह अपने मायके में रहकर जीवन यापन कर रही थी। उसके बेटे का अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने पर वह प्रार्थना दुआ के लिए चर्च जाती थी इसी बात को लेकर विवाद हुआ। पीड़ित महिला के अनुसार कार्यवाही के लिए उसने थाना प्रभारी एसपी को लिखित शिकायत की पर रिपोर्ट दर्ज नहीं किया गया।पीड़िता महिला यशोदा यादव ने बताया कि वह ग्राम बर्रेबेडा थाना ताड़ोकी तहसील अंतागढ़ की निवासी है । मेरा विवाह सन 2006 को रमेश यादव के साथ हुआ था मेरा ससुराल ग्राम लोहत्तर थाना लोहत्तर तह भानुप्रतापपुर जिला कांकेर है विवाह उपरांत पति द्वारा शराब पी कर आये दिन मार पिट कर मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना लगातार दी जा रही थी परन्तु वैवाहिक जीवन को बचाये रखने हेतु मै सब कुछ सह रही थी इसी दौरान हमारे दो बच्चे उत्पन्न हुए बड़ा पुत्र वर्तमान में 14 वर्ष एवं पुत्री 11 वर्ष की है इन्हें लेकर मै अपने मायके ग्राम बर्रेबेडा अपने माता पिता के घर आज से करीब 10 वर्ष पूर्व आ गई एवं माता पिता के घर से अलग गांव में ही छोटी सी झोपडी नुमा घर बनाकर अपने बच्चो के साथ मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रही थी इसी बीच मेरे पुत्र योगेश यादव की स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने व मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के करण जो कुछ मेरे बन पड़ा मैं इलाज करवाती गई परन्तु मेरा पुत्र ठीक नहीं हो रहा था तब किसी ने मुझे यीशु मसीह के बारे में बताया व प्रार्थना करवाने की सलाह दिया गया तब मैं अपने पुत्र के लिए प्रार्थना करवाई तब वह चंगा हुआ इससे मेरा विश्वाश बढ़ा इन्ही बातो को लेकर ग्राम के जगदीश कोमरा , बंशी कोमरा , बलदेव सलाम , धरमु सलाम , प्रशाद दर्रो , नंदकिशोर आचला , अशीराम राजेंद्र यादव , लक्ष्मण कोमरा आदि द्वारा मुझे प्रताड़ित किया जाता रहा परन्तु मै चुप रही जब इनकी ज्यादतियां बढ़ने लगी तब मैंने थाना ताड़ोकी में सुचना दिया परन्तु किसी प्रकार की कार्यवाही न होने से इनके हौसले बुलंद होते गए एवं इनके द्वारा मार पिट किया गया इसकी भी लिखित शिकायत दिनांक 12/09/2021 को दिया गया था इस बार भी गुमराह कर थाना प्रभारी ताड़ोकी द्वारा मुझसे कहा गया की इन्हे समझा दिया हूँ अब यह लोग कुछ नहीं करेंगे परन्तु दिनांक 30/10/2021 शनिवार को शाम लगभग 3-4 बजे के बीच पूरा गांव इकट्ठा हो कर मुझे मीटिंग में बुलाया गया एवं पुरे गांव के जनसमूह के समक्ष लक्ष्मण कोमरा एवं जगदीश कोमरा के आदेशित करने पर मेरे भाई राजेंद्र यादव द्वारा मुझे जमीन पर पटक कर एवं घसीट – घसीट कर हाथ पैर एवं डंडो से मारा गया तथा गांव की बेटी को गांव में नहीं रहने देना है कहकर मारा पीटा गया तथा लक्ष्मण कोमरा एवं जगदीश कोमरा के कहने पर मेरा घर तोड़ – फोड़ कर मेरे समस्त घरेलु सामान को मेरे ससुराल गांव से आये पति के साथ आये लोगो के साथ भेज दिया गया तथा मुझे भी जान से मरने की धमकी दे कर जबरन बंधक बना कर गाड़ी में डाल कर पति के साथ भेजा जा रहा था रात्रि 9 बजे के आस – पास की घटना है मै अपने पति के पास वर्तमान स्तिथि में नहीं रह . सकती क्युकी मेरे पति ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर चूका है जिससे भी 2 बच्चे उनके साथ है तथा मेरा पति मुझे स्वयं रखना नहीं चाहता था। महिला ने बताया कुछ माह पूर्व उसके पति ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर लिया जिसके बाद मैं गांव गई तब से अपने ससुराल में रह रही हूं। महिला की मांग है कि उसके माता-पिता को वापस उसके गांव भेजा जाय औ आरोपियो के ऊपर कड़ी कार्रवाई हो।