ब्रेकिंग न्यूज : बाईक के शौकिन नाबालिग के पास मिले चोरी के 6 वाहन पेट्रोल खत्म होते ही वाहन को छोड़ देता था
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। पुलिस द्वारा शहर से दो पहिया वाहन, स्कूटी, मोटरसाइकिल की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले नाबालिग के कब्जे से दो स्कूटी एवं चार मोटरसाइकिल सहित कुल 6 दो पहिया वाहन जप्त किया है। जानकारी के अनुसार विगत कुछ दिनों में कांकेर शहर में दुकानों एवं प्रतिष्ठानों के सामने तथा सार्वजनिक स्थलों पर चाबी लगाकर खड़े किए गए मोटरसाइकिल के चोरी होने के संबंध में शिकायत मिली थी जिस पर थाना कांकेर पुलिस प्राप्त शिकायतों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कर रही थी, थाना कांकेर एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा चोरी से सम्बन्धित घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार उक्त व्यक्ति की पहचान एवं पतासाजी की जा रही थी, घटना में शामिल विधि से संघर्षरत बालक की पहचान होने पर मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में शामिल विधि से संघर्षरत बालक उम्र 15 वर्ष निवासी थाना कांकेर क्षेत्र को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। जिसने चोरी करना स्वीकार किया विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से उसके घर से तथा उसके द्वारा अपने नाबालिक साथियों के घर में रखवाए हुए कुल 6 वाहनों को जब्त किया गया है। विधि से संघर्षरत बालक ने पूछताछ में बताया है कि वह मोटरसाइकिल चलाने के शौक के कारण गाड़ियों की चोरी करता था तथा पेट्रोल खत्म होने के बाद उसको अपने घर में रखवा देता था परिजनों के द्वारा पूछने पर परिजनों को अपने साथियों की मोटरसाइकिल होना बताया करता था, तथा अन्य मोटर साइकिल को अपने नाबालिक साथियों के घर अपनी मोटरसाइकिल बताकर तथा पेट्रोल खत्म हो जाने का बहाना बता कर रख दिया करता था। विधि संघर्षरत बालक के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। *चोरी की हुई बरामद वाहनों की जानकारी*एक्टिवा सीजी 19 बीई 2821 चोरी का स्थान मांझापारा, स्कूटी सीजी 19 बीपी 1440 चोरी का स्थान गिल्ली चौक, एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल घटनास्थल नया बाजार पार्किंग, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बिना नंबर घटनास्थल गिल्ली चौक, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बिना नंबर घटनास्थल पंजाब नेशनल बैंक के सामने, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 05 1165 घटनास्थल धमतरी