CPL टी-20 SEASON 2 : पहले मैच में ही सरगुजा लॉयन्स ने दर्ज की रोमांचक जीत, राजनांदगांव रॉयल्स को 4 विकेट से दी मात
सरगुजा। छत्तीसगढ़ क्रिकेट काउंसिल एवं वीर स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वाधान में छत्तीसगढ़ प्रदेश की सबसे बड़ी व प्रतिष्ठित पेशेवर क्रिकेट प्रतियोगिता “छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग CPL- T20” का आयोजन हुआ। पहला मैच गांधी स्टेडियम मैदान अम्बिकापुर में लायंस vs राजनांदगांव रॉयल्स के बीच खेला गया गया जिसमें राजनांदगांव रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 142 रन बनाए, जिसका मुकाबला करते हुए सरगुजा लॉयन्स ने 4 विकेट रहते मैच अपने नाम कर लिया और राजनांदगांव रॉयल्स को पहला मैच हराया। सरगुजा लॉयन्स के सूर्यांश ने सर्वाधिक रन बनाया और मैन ऑफ द मैच रहे, साथ ही सरगुजा लॉयन्स के रियाज की आतिशी पारी भी मैच जिताने में अहम भूमिका रही।आयोजन में मुख्य अतिथि अमरजीत भगत, सरगुजा लायंस टीम के ऑनर आदित्य भगत, अजय अग्रवाल, राजू अग्रवाल, लक्ष्मी गुप्ता, इरफान सिद्दकी, दानिश रफीक, नीतीश ताम्रकार, ऋषभ अग्रवाल, अनुराग सिंह, निकेत चौधरी, राहुल कुमार उपस्थित थे।सीपीएल टी-20 दूसरे वर्ष पुरुष एवं महिला वर्ग में अंबिकापुर, बिलासपुर, भिलाई और नवा रायपुर में एक साथ आयोजित कराई गयी। कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के प्रयासों से सरगुजा में पहली बार इस स्तर का कोई मैच आयोजित कराया गया है, सरगुजावासियों के लिए ये दिन हर्षोल्लास भरा रहा।