एक के बाद एक तीन दुकानों से नगदी उठाने वाले आरोपी तक पहुँची कांकेर पुलिस
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। शहर के तीन दुकानों से नकदी रकम एवं अन्नपूर्णा से मोटरसाइकिल की चोरी करने वाले एक आरोपी को कांकेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर ट्रेडर्स, मिलन मार्केट एवं राजेश किराना दुकान, के संचालकों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें अज्ञात आरोपियों द्वारा 22 से 23 जनवरी की दरमियानी रात्रि तीनों दुकान की शटर को बल्ली से उठाकर दुकान में रखे नगदी रकम एवं मॉनिटर की चोरी किया गया है तथा प्रार्थी मनोहर निषाद रिपोर्ट दर्ज कराई की अज्ञात आरोपियों द्वारा प्रार्थी की मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 19 बीएफ 1509 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है थाना कांकेर में रिपोर्ट होने पर चारों मामलों में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध पृथक पृथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था, विवेचना के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे कैमरा और घटना दिनांक को रात्रि में शहर में प्रवेश करने और शहर से बाहर निकलने वाले रास्तों में लगे कैमरों की फुटेज को खंगाला गया पुलिस द्वारा विवेचना में पाया गया कि चारों घटना में दो आरोपी संलिप्त रहे हैं विवेचना के दौरान घटनास्थल पर लगे सीसी टीवी कैमरों के फुटेज को फॉलो करने पर पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि आरोपीगण चोरी के मोटरसाइकिल से रायपुर रोड की ओर आगे बढ़े हैं थाना कांकेर एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एवं कांकेर शहर सहित कांकेर से चारामा, चारामा से धमतरी, धमतरी से कुरूद तक रास्तों में लगे लगभग 150 से अधिक सीसीटीवी के फुटेज को अवलोकन करते हुए आरोपी की पहचान कराने की प्रयास करते रहे कुरूद में अंतिम बार आरोपी सीसीटीवी फुटेज में देखे गए थे, पुलिस टीम को जानकारी मिली की कांकेर में चारों घटना में शामिल आरोपीगण आदतन बदमाश, जीवेंद बघेल उर्फ रेंचो निवासी कुरूद एवं अर्जुन निवासी परसोदा है कुरूद पुलिस की मदद से चोरों के संबंध में जानकारी मिली की उक्त आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी चोरी एवं अन्य कई मामले पंजीबद्ध है पहचान होने के बाद से थाना कांकेर पुलिस टीम आरोपियों के संबंध में लगातार पतासाजी कर रही थी परंतु आरोपी अपने घर से फरार थे इसी दौरान मुखबीर से जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी जीवेंद बघेल उर्फ रेंचो को कुरूद में चोरी के मोटरसाइकिल से घूमते हुए देखा गया है उक्त सूचना पर थाना कांकेर की पुलिस टीम द्वारा आरोपी को तत्काल अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया आरोपी जीवेंद बघेल उर्फ रेंचो अपने साथी अर्जुन के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया आरोपी जीवेंद् बघेल के कब्जे से चोरी किए हुए मोटरसाइकिल सीजी 19 बीएफ 1509 एचएफ डीलक्स एवं ₹3000 नगदी जब्त किया गया है। इस रकम को आरोपी ने खर्च करना बताया है घटना में शामिल अन्य आरोपी अर्जुन निवासी परसोदा की पता तलाश की जा रही है,जो कि फरार है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी धमतरी जिले में विभिन्न मामले पंजीबद्ध हैं आरोपी रेंचो एक माह पहले ही कुरूद से एक अन्य मामले में जमानत पर जेल से रिहा हुआ है।