ब्रेकिंग न्यूज़:जंगलवार कॉलेज में वार्षिक फायरिंग के दौरान असिस्टेंड प्लाटून कमांडर को लगी गोली, आर्मोरर निलंबित
”नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। जंगल वार कॉलेज में वार्षिक फायरिंग के दौरान फायरिंग रेंज में जंगलवार कॉलेज में सुबह साढ़े 9 बजे के आसपास रेंज फायरिंग के दौरान आरमोरर की पिस्टल से गोली चल गई और वहीं पर खड़े एपीसी असिस्टेंड प्लाटून कमांडर लक्ष्यराम मंडावी के बायें जांघ में पीछे से चीरते हुए गोली आगे से निकल गई। खून जब निकला, तब एपीसी को पता चला। अस्पताल में भर्ती एपीसी ने बताया कि हम लोग साईड में खड़े थे। आरमोरर से गल्ती हो गया और हमको पता नहीं चला कि गोली लग गई. साथियों ने बताया कि ब्लड निकल रहा है, करके बताए तब पता चला। गरम टाईप से लगा, ब्लड सामने तरफ से निकला। झांक कर देखा तो ब्लड निकल रहा था, उतना आभास नही हुआ कि मेरे को गोली लगा है।
जंगल वार कमांडेट शंकर लाल बघेल से इस सबंध पर बात किया गया तो घटना को स्वीकार करते हुए कहा कि आरमोरर को निलंबित कर दिया गया है और जाँच कमेटी गठित कर दी गई है। जांच रिपोर्ट मिलने के उपरांत आगे की कार्यवाही की जाएगी।