पीएम मोदी ने लॉन्च की गति शक्ति योजना
THEPOPATLAL पीएम मोदी ने 13 अक्टूबर को ‘पीएम गतिशक्ति’ लॉच कर दिया है। यह मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी के लिए एक नेशनल मास्टर प्लान है। जिसके तहत 100 लाख करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का तेजी से विकास किया जाएगा। दरअसल, ‘पीएम गतिशक्ति’ एक डिजिटल मंच है, जिसमें रेल और सड़क समेत 16 मंत्रालयों को जोड़ा जाएगा। जिससे मंत्रालयों का काम आसान हो जाएगा और रखरखाव के खर्च में भी कमी आएगी। पीएम गतिशक्ति में रेलवे, आईटी, पेट्रोलियम, सड़क परिवहन, टेक्सटाइल, उड्ययन और ऊर्जा जैसे कई मंत्रालय शामिल होंगे। बता दें कि पीएम मोदी ने 15 अगस्त को इसकी घोषणा की थी।