ब्रेकिंग न्यूज : इंदौरी के खेत मे मिली युवती का शव, का हुआ खुलासा, बॉयफ्रेंड ने की हत्या
“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा। जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के इंदौरी गांव में एक युवती की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली थी। जिसकी खुलासा आज पुलिस अधीक्षक ने की है। रानु साहू का शव इंदौरी के खेत मे शव मिला था। करीब तीन दिन पहले रानू की हत्या उसकी प्रेमी मनोज साहू ने हत्या कर दी और शव को खेत मे फेंक दिया था। शव दो दिन पुराना होने जानकारी के अनुसार पिपरिया थाना क्षेत्र के इंदौरी गांव में सोमवार को ग्रामीणों ने खेत में एक शव को देखा। खेत में शव होने की सूचना पर ग्रामीण बड़ी संख्या में घटना स्थल पहुंचे और खोजखबर लेने लगे। युवती के शरीर के हिस्सों में चोट के निशान थे। वहीं शव से युवती का एक हाथ गायब था। शव की जानकारी मिलने पर युवती के परिजन भी पहुंचे। उन्होंने शव देखकर 19 वर्षीय रानू साहू के नाम से उसकी पहचान की। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई और उसके प्रेमी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।