ब्रेकिंग न्यूज़ /थाना कुरूद एवं साईबर सेल की संयुक्त कार्यवाही, मोटर सायकल एवं किराना दुकान में चोरी करने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

Spread the love

”दीपक साहू की रिपोर्ट”

कुरूद। पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के कुशल निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी कुरूद अभिषेक केशरी के नेतृत्व में थाना कुरूद एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम तैयार कर आरोपी की पतासाजी हेतु दिशा निर्देश दिये जाने पर आरोपी हुमेश उर्फ गोपू कुर्रे पिता स्व० कृष्णकन्हैया कुर्रे उम्र18 वर्ष दो माह साकिन टिकरापारा बानगर, ओमप्रकाश उर्फ रांगा नवरंगे पिता मोहन लाल नवरंगे उम्र 32 वर्ष साकिन सतनामी पारा कोकडी, विनय कुमार साहू पिता देवनाथ साहू उम्र 20 वर्ष साकिन टिकरापारा बानगर, भुनेश्वर कुमार नवरंगे पिता सीता राम नवरंगे उम्र 20 वर्ष साकिन सतनामी पारा कोकडी को बारिकी से पूछताछ करने पर बताया कि हुमेश कुर्रे भुनेश्वर कुमार नवरंगे दोनो मोटर सायकल होण्डा ड्रिम युगा क्र० CG-05-S-5389 में ग्राम सिंगपुर तरफ घुमने के लिये गये हुये थे कि सिंगपुर के पहले मारागांव मोहेरा जाने के मोड के पास रोड किनारे में खड़ी एक सिल्वर रंग का हिरो स्प्लेण्डर प्लस CG-05-AF-7636 को चोरी कर लाये थे और उस मोटर सायकल को हुमेश कुर्रे अपने घर में छुपाकर रखा है। आरोपियों से माल बरामद हुमेश उर्फ कुर्रे से एक शंकरभोग कंपनी का 15 लीटर तेल, एक एबीस गोल्ड कंपनी का 1 लीटर तेल,एक फोनेक्स कंपनी का इलेक्ट्रानिक तराजू मशीन एवं चोरी करने में उपयोग किये हुये मोटर सायकल होण्डा ड्रिम युगा CG-05-S-5389 वही दूसरा आरोपी ओमप्रकाश नवरंगे से एक नटराज कंपनी का 15 लीटर तेल दो नग एबीस गोल्ड कंपनी का तेल 1 लीटर वाली तेल, तीन पैकेट गोदम गरम सिगरेट को एवं गल्ला पेटी , तीसरा आरोपी विनय कुमार साहू से एक नग लेनदेन डायरी को थाना के अपराध क्र० 473 / 22 , 553 / 22 धारा 457,380,34 भादवि० के प्रकरण में जप्त किया गया। मोटर सायकल हिरो स्प्लेण्डर प्लस CG-05-AF-7636 को ग्राम सिंगपुर के पास से चोरी करना जो थाना मगरलोड क्षेत्र होने से धारा 4 ( 1 + 4 ) दप्रस० एवं धारा 379,34 भादवि. में जप्त कर इस्तगाशा तैयार कर वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रणाली वैद्य,उपनिरीक्षक नरेश बंजारे के नेतृत्व मे सउनि० राजकुमार साहू , अनिल यदु , प्रआर० लोकेश नेताम , देवेन्द्र राजपुत , आरक्षक , हेमंत सिन्हा , विरेन्द्र सोनकर , आनंद कटकवार , कृष्णा पाटिल , विकास द्विवेदी,यवुराज ठाकुर द्वारा लगन मेहनत से आरोपी की पतासाजी गिरफ्तारी में प्रशंसनीय कार्य किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.