The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrimePolice Department

बड़ी खबर तीन बम को एक साथ जोड़कर फोडऩे से ,बच्चों के साथ फुलझड़ी जला रही महिला बुरी तरह झुलसी-आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

Spread the love

रायपुर। राजधानी के मौदहापारा में लक्ष्मी पुजा की रात एक व्यक्ति की लापरवाही पूर्वक बम पटाखा फोडऩे की वजह से अपने घर के बाहर बच्चों के साथ फुलझडी जला रही महिला पटाखा के विस्फोट की चपेट में आ गई,इससे वह बुरी तरह से झुलस गई है। महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारीके मुताबिक रजबंधा मैदान एमजे गैराज के बाजू मौदहापारा निवासी सैय्यद जुबेद अली 30 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि लक्ष्मी पुजा को रात्रि करीबन 08/30 बजे प्रार्थी की चचेरी बहन आश्विन अपने बच्चों के साथ घर के आंगन के बाहर में फु लझडी जला रही थी उसी समय सईद उर्फ सईदू निवासी मौदहापारा अपने हाथ में तीन बम फ टाखो को एक साथ जोडकर फ ोड़ दिया। फटाखा विस्फोट होते ही महिला उसकी चपेट में आ गई व उसका चेहरे का भाग सिर, छाती तथा दोनों हाथ बुरी तरह से झुलस गया। महिला को ईलाज के लिये कालडा नर्सीग होम समता कालोनी रायपुर में भर्ती कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *