ब्रेकिंग :कैप्सूल्स नशीली गोलियां के साथ दो गिरफ्तार,बड़ी मात्रा में नशे की सामग्री जब्त
”संजय चौबे”
रायपुर। राजधानी रायपुर के आमानाका थाना क्षेत्र में चंदनडीही के पास नंदनवन रोड रायपुर में अवैध नशीली गोलियां विक्रय की सूचना पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में नशे का कैप्सूल्स जब्त किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक 13.11.2022 को आमानाका थाना पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम चंदनडीही रायपुर नदनवन मोड़ के पास रोड में भरत जगत तथा संतराम ध्रुव नामके दो व्यक्ति अपने पास नशीली गोली रख कर ब्रिकी करने की नियत से ग्राहक तलाश रहे हैं। मौके पर पहुंच पुलिस ने दो व्यक्तियों को स्टाफ की सहायता से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर संदेहियों ने अपना अपना नाम भरत जगत पिता इन्द्रो जगत उम्र 27 वर्ष पता स्टेशन चौक कुम्हारी महामाया रोड उडिया बस्ती थाना कुम्हारी जिला दुर्ग तथा संतराम ध्रुव पिता रामा ध्रुव उम्र 33 वर्ष पता ग्राम चंदनडीही दुर्गा चौक बीच पारा थाना आमानाका रायपुर का रहने वाला बताये। आरोपियों की तलाशी लेने पर पिटटू बैग से पूटठों के डिब्बों में भरा हुआ डाइक्लोमाईन हाईड्रोक्लोराईड, ट्रामाडोल हाईड्रोक्लोराईड एण्ड एसिटामिनोफेन कैप्सूल्स रखे मिला। अन्य संदेही संतराम ध्रुव के जामा तलाशी पर उसके पहने पेंट के पाकिट से दो पत्ता डाइक्लोमाईन हाईड्रोक्लोराईड, ट्रामाडोल हाईड्रोक्लोराईड एण्ड एसिटामिनोफेन कैप्सूल्स नशीली गोलियां नशीली गोली का वजन 600 मिलीग्राम कुल 20 डिब्बों में बरामद 2832 नग नशीली गोलियों का वजन 1699,200 ग्राम होना तथा संदेही संतराम ध्रुव से बरामद 48 नग नशीली गोलियों का वजन 28.800 ग्राम होना कुल 1728 ग्राम नशीली गोलियां कीमती करीबन 18,720 रूपये मिला। दोनों के खिलाफ धारा 22 एनडीपीएस एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से मौके पर देहाती नालसी अपराध क-0/2022 धारा 22 एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया। आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया है ।