चेटीचंड समारोह में शामिल हुए बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर। सिंधी पंचायत लाखे नगर द्वारा भगवान झूलेलाल जयंती के अवसर पर चेटीचंड समारोह का आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी सभा गृह में रखा गया। इस आयोजन में बतौर अतिथि पधारे रायपुर दक्षिण विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने उपस्थित सिंधी समाज के लोगों को चेटीचंड की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भगवान झूलेलाल यानी हमारे जल देवता वरुण की कृपा से उपासक सिंधी समाज समृद्ध है और जनहित के कामों में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दे रहा है।भगवान झूलेलाल की कृपा छत्तीसगढ़ पर बरसती रहे यही हमारी कामना है।उन्होंने कहा कि चेटीचंड समारोह में संगीतमय विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन किए जाते हैं जिस वजह से युवा पीढ़ी बढ़-चढ़कर इन आयोजनों में हिस्सा लेती है। यह जरूरी है कि हम अपनी धर्म संस्कृति और परंपराओं के प्रति सजग रहें और आने वाली पीढ़ी को भी इन से अवगत कराएं और परंपरा निभाने की सीख दे।इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री चंद्र सुंदरानी, समाज के मुखी मन्नुमल पृथ्वानी, भीमनदास बजाज, झामन दास अठवानी, गुलवानी जी, सतराम बजाज, भाई साहब अमर लाल झामन दास बजाज इंदर डोडवानी, शंकर बजाज, मनीष वाधवानी, ललित जयसिंह, सचिन मेघानी, शंकर बजाज, दीपक कृपलानी, दिनेश अठवानी, बलराम मध्यानी, दीपक डोडवानी, राकेश डोडवानी, मनीष वाधवानी अशोक कुकरेजा अनिल खिलवानी, इंदर डोडवानी, प्रकाश गजवानी आदि उपस्थित थे।