“ग्राम नगर जंगलम कवर्धा मंगलम” : कल धर्म राजधानी में स्वामीश्री अविमुक्तेश्वरानंद का आगमन, हर गांव होगा भगवामय
”दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा । दंडी स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानंद का 08 जुलाई शुक्रवार को संस्कारधानी/धर्मध्वजा राजधानी कवर्धा आगमन होना है। वह मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिला के झोतेश्वर धाम से चलकर सड़क मार्ग से होते हुए कवर्धा के बॉर्डर धवाईपानी शाम 04 बजे पहुंचेंगे, जहां बार्डर पर ही श्री शंकराचार्य जन कल्याण न्यास प्रमुख ट्रस्टी चंद्रप्रकाश उपाध्याय, पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी सहित सैकड़ों भक्त स्वामीजी का दर्शन कर पुष्पमाला व श्रीफल भेंट कर धर्मध्वज राजधानी में स्वागत करेंगे।
सीधे पहुंचेंगे भोरमदेव –
बताते चले कि धवाईपानी से सीधे चिल्फी बंजारी चौक होते हुए सीधे भोरमदेव पहुचेंगे। फिर उसके बाद भोरमदेव स्थित गणेश तिवारी के निवास कर विश्राम करेंगे। यहां स्वामीजी के आगमन की पूरी तैयारी कर ली गई है।
ऐसे पड़ा कवर्धा का नाम धर्म राजधानी
बता दे कि कवर्धा में 3 अक्टूबर को हुए भगवा ध्वज अपमान के बाद स्वामीजी ने संकल्प लिया था। कवर्धा क्षेत्र के हर गांव-गांव जाकर भगवा ध्वज लगाएंगे और हिंदुत्व को जगाएंगे। स्वामी जी ने संकल्प को पूरा करते हुए 10 दिसंबर 2021 को विशाल हिन्दू जन समूह के साथ कचहरी पारा राम मंदिर से पद यात्रा करते हुए धर्मध्वज श्री परशुराम चौक पहुंच कर 108 फिट स्तम्भ पर भगवा विशाला धर्म ध्वज फहराया। स्वामी जी ने उस दिन कवर्धा का नाम धर्म राजधानी किया। वहीं, उन्होंने आह्वान किया हम जल्द आएंगे और कवर्धा के हर गांव में भगवा ध्वज लगाएंगे।
ग्राम बाकी से होगा “ग्राम नगर जंगलम कवर्धा मंगलम” यात्रा का प्रारंभ –
बता दे कि स्वामीजी के आगमन के बाद 9 जुलाई 2022 शनिवार को सुबह 9 बजे बोड़ला ब्लॉक के दलदली क्षेत्र के ग्राम बाकी से यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। स्वामिश्री केशमर्दा, चेमरादादर, पिपरखुटा, मुकाम, सुखझर, भुरसिपकरी व दलदली जाएंगे शाम 5 बजे वापस भोरमदेव पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे।
घोर नक्सल प्रभावित गांव धुमाछापर में लगेगी धर्मसभा व धर्म ध्वज –
स्वामीजी 10 जुलाई को बोड़ला ब्लॉक के तरेगांव क्षेत्र के ग्राम गड़ाघाट से “ग्राम नगर जंगलम कवर्धा मंगलम” यात्रा प्रारंभ करेंगे। वहीं गाड़ाघाट, आमानारा, लरबक्की, धुमाछापर, भरतपुर, छूही, राली, बाटीपथरा व यात्रा का पहला चरण ग्राम तरेगांव में धर्मसभा व ध्वजारोहण कर समापन करेंगे। पहला चरण का कार्य यहां समापन करके वापस सड़क मार्ग से रायपुर पहुंच श्री शंकराचार्य आश्रम में रात्रि विश्राम करेंगे। सोमवार को सुबह 11 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंच प्रयागराज के लिए उड़ान भरेंगे।
पूर्व विधायक ने गांव-गांव तक पहुंचाया स्वामिश्री का संदेश –
बता दे कि दंडी स्वामीजी के “ग्राम नगर जंगलम कवर्धा मंगलम” कार्यक्रम तय होते श्री शंकराचार्य जन कल्याण न्यास के प्रमुख ट्रस्टी चंद्रप्रकाश उपाध्याय ने पत्रकार वार्ता करके कार्यक्रम के सम्बंध में बताते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने न्यास के ट्रस्टी पूर्व विधायक मोती राम चंद्रवंशी को गांव-गांव पहुंच कार्यक्रम की तैयारी करने का दायित्व सौपा था, जिसे लेकर पिछले 20 दिनों से पूर्व विधायक मोती राम चंद्रवंशी सहित टीम पूरे जंगल के गांव-गांव पहुंच लोगों का समूह तैयार कर उन्हें कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए स्वामी श्री का फोटो भेंट करते रहे। गांव के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया और स्वामिश्री के आगमन पर त्यौहार मानने की बात कही।
स्वामिश्री के आगमन पर होगा त्यौहार
वर्तमान में खेती किसानी का काम जोर सोर से चल रहा है। वहीं लोगों को जब गांव में स्वामीजी के आगमन की खबर मिली, तो पूरा गांव उत्साहित दिखा। गांव एक जगह एकत्रित होकर स्वामी जी के दर्शन व स्वागत को लेकर उत्सुक है। वहीं ग्रामीणों ने एक दिन अपना काम बंद कर त्यौहार मनाने की बात कही हैं।
स्वामीजी के संकल्प के बाद कवर्धा नगरी के गांव गांव में भगवा ध्वज फहरेगा। ‘हिंदू स्वाभिमान सर्वोपरि’ यह नारा गांव-गांव में लगाया जा रहा है। इसके साथ ही तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
09 जुलाई शनिवार कार्यक्रम स्थान व समय
ग्राम बाकी सुबह 9 बजे, केशमर्दा 10 बजे, चेमरादादर 11 बजे, पिपरखुटा 12 बजे, मुकाम 1:30 बजे, भुरसिपकरी 2:30 बजे, सुकझर 3 बजे, दलदली 4:30 बजे पश्चात भोरमदेव प्रस्थान व रात्रि विश्राम।
10 जुलाई रविवार कार्यक्रम स्थान व समय
ग्राम गाडाघाट सुबह 9 बजे, आमानारा 10 बजे, लरबक्की 11 बजे, धुमाछापर 12 बजे, भरतपुर 1 बजे, छुही 2 बजे, बाटीपथरा 3 बजे, राली 4 बजे व तरेगाव 5 बजे तत पश्चात स्वामी श्री प्रथम चरण कार्यक्रम समापन कर रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।