The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhOther News

बृजमोहन ने मनाया सदगी से अपना जन्मदिन,सैकड़ों मजदूरों टूल किट और गरीबों को चरणपादुका व शाल का वितरण किया

Spread the love

रायपुर । भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपना जन्मदिन कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों के साथ शंकर निवास सादगी के साथ मनाया। इस अवसर पर उन्होंने सैकड़ों मजदूरों को टूल उनके जीवन में उपयोग होने वाली टूल किट वितरण किया साथ ही गरीबों को चरणपादुका व शाल प्रदान किया।
श्री अग्रवाल को जन्मदिन की बधाई देने का सिलसिला कल रात्रि 11 बजे ही शुरु हो गया था जो कल रात्रि तीन बजे तक चला। उसके बाद प्रातः 12 बजे श्री अग्रवाल को उनके चाहने वाले बधाई देने आने लगे। इस अवसर निवास परिसर में यज्ञ हवन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। आज प्रातः सबसे पहली बधाई नूतन स्कूल की बालिकाओं ने दी। उसके बाद अग्रवाल के शुभचिंतकों और चाहने वालों की बधाई का सिलसिला रात्रि देर तक चलता रहा। श्री अग्रवाल को बधाई देने वालों में आबकारी मंत्री मान. कवासी लखमा, विधायक एवं गृहनिर्माण मंडल के अध्यक्ष मान. कुलदीप जुनेजा, स्थानीय मान. सांसद सुनील सोनी, मान.पूर्व मंत्री राजेश मूणत, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मान. गौरी शंकर अग्रवाल, पूर्व विधायक मान. विनोद खांडेकर, पूर्व विधायक मान.संतोष उपाध्याय, विधायक मान. डमरूधर पुजारी, पूर्व विधायक मान. देवजी भाई पटेल, पूर्व विधायक मान.संजय ढीढी, पूर्व आरडीए मान. अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, पूर्व नगरपालिका बीरगांव महापौर मान.अंबिका यदु, पूर्व महापौर भिलाई मान.चन्द्रकांत मांडले, पूर्व अध्यक्ष सन्ननिर्माण कर्मकार मंडल मान. मोहन एंटी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम मान.सुभाष तिवारी व अन्य प्रमुख रूप से शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *