बेचापाल से भोपालपटनम के लिए आज से बस सेवाएं शुरू,विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण ने हरी झंडी दिखाकर बस को किया रवाना
बीजापुर। बीजापुर जिले के भैरमगढ़ अंतर्गत अंदरूनी क्षेत्र बेचापाल से भोपालपटनम के लिए आज से बस सेवाएं शुरू हो गई है। इस मौके पर विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण विक्रम मंडावी,डीआईजी सीआरपीएफ कोमल सिंह,कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा,पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप एवं सीईओ जिला पंचायत रवि साहू ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। वहीं सभी ने ग्रामीणों के साथ बस में सवार होकर बेचापाल से चेरली तक सफर किया। उक्त बस सेवा शुरू होने से अब धुर नक्सली प्रभावित क्षेत्र के एक बड़ी आबादी को तहसील मुख्यालय और जिला मुख्यालय तक आवागमन सुविधा मिलेगी। इस दौरान मिरतुर से भैरमगढ़ बाजार आने वाले ग्रामीण सोमलू कड़ती, सुखराम माड़वी, दिलीप कड़ती, सुनीता माड़वी आदि ने बस में सवार होकर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि एक निर्धारित समय पर बस चलने से आने-जाने के लिए दिक्कत दूर होगी। वहीं हाट-बाजार सहित अन्य जगह पर कृषि उपज, साग -सब्जी और वनोपज विक्रय के लिए भी सुविधा होगी। इस बस सेवा के शुरू होने से मिरतुर ईलाके के ग्रामीणों ने प्रसन्न होकर इसे सराहनीय पहल निरूपित किया। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष दशरथ कुंजाम सहित अन्य पंचायत पदाधिकारी, पुलिस एवं सीआरपीएफ के अधिकारी और सीईओ जनपद पंचायत जेआर अरकरा, विकास विस्तार अधिकारी सहित राजेन्द्र बालेंन्द्र तथा मैदानी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।