The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhOther News

“एनएमडीसी किरंदुल परियोजना स्कूल में समर कैंप का समापन समारोह शानदार तरीके से मनाया गया”

Spread the love

किरंदुल । एनएमडीसी प्रबंधन के मार्गदर्शन एवं प्रबंधन के सहयोग से बीआईओपी सीनि. सेके. स्कूल किरन्दुल मे दिनांक 02/05/2022 से निशुल्क ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया था। उक्त शिविर में चित्रकारी, गायन, योगा, नृत्य के साथ-साथ अन्य उपयोगी विषयों की भी कक्षाएं आयोजित की गई थी। शिविर में परियोजना विद्यालय तथा किरन्दुल/बाह्य विद्यालयों से भी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व अपनी कला और ज्ञान को निखारा। आज दिनांक 31/05/2022 को शिविर का समापन समारोह कार्यक्रम सफलतापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में एनएमडीसी परियोजना के तरफ से प्रबंधन का प्रतिनिधित्व करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री अभिजीत घोष, सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक) पधारे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चरणकमल पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के उपप्राचार्य श्री अरूमोय बिस्वास के सहयोग से शिविर मे प्रदर्शित चित्रकारी का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम में शिविर से लाभान्वित विद्यार्थियों ने अपनी कलाओं का प्रदर्शन भी किया। मुख्य अतिथि ने अपने आशिर्वाद भाषण मे बच्चो की लगन की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उपप्राचार्य श्री अरूमोय बिस्वास ने शिविर की सफलता का श्रेय विद्यालयीन सदस्यों के कुशल नेतृत्व को देते हुए कहा कि प्रबंधन के ऐसे सहयोगों से ही बच्चे नित नये ऊँचाईयों को छु रहे है तथा आगे भी बच्चे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अपनी अलग पहचान बनाने की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *