नगद निकाय जनवादी सफाई कामगार यूनियम, भिलाई दुर्ग छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा (मजदूर कार्यकर्ता समिति)
छात्र ने बयान जारी कर बताया कि नगर पालिक निगम रिसाली में लगे सफाई कामगारों के ठेका एजेंसी ब्यारा न्यूनतम मजदूरी से कम वेतन देना, हाजरी में कटौती करना, काम से छटनी करना, पी. एक की राशि नहीं जमा करना, ई. एस. आई कार्ड बनाकर नहीं देना, इन सभी मांगों को लेकर नगर निगम रिसाली में धरना प्रदर्शन किया गया एक अपने मांगों को लेकर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंधा गया इन सभी मांगों को 15 दिवस के अन्दर निराकरण नहीं होने की स्थिति में सफाई कामगारों ने हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होगें । आयुक्त 8 के अनुपस्थिति में स्वास्थ अधिकारी से बातचीत किया गया एस सभी मांगों के बारे में चर्चा करने के लिए बाद 15 दिन का समय दिया गया है रिसाली निगम के सफाई कर्मचारी में चन्द्रशेखर, गैर राम बांधे, कार्तिक “राम, अरविंद, शिव कुमार गायकवाड़, महिला कर्मचारी गंगाबाई किरण पटेल, सरस्वती, वेदबाई, लक्ष्मी बाई, राखी नायक, कलादास प्रतिनिधि मण्डल से कलादास उहरिया, मनोज कोसरे, विष्णु पवार जय प्रकाश नायर कार्यकारणि अध्यक्ष एवं सफाई कर्मचारी 150 से अधिक उपस्थित रही है।