तेंदुआ खाल के साथ चार आरोपी पकड़ाये, ग्राम लेंडारा में खाल को रखकर कर रहे थे ग्राहक की तलाश
(संशोधीत)कांकेर। पुलिस द्वारा चार आरोपियों के कब्जे से तेन्दुआ खाल बरामद कर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की कार्यवाही करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को मुखबीर से सूचना मिली थी कि थाना कांकेर क्षेत्रांर्गत ग्राम लेन्डारा में कुछ लोग जंगली जीव तेन्दुआ का शिकार कर तेन्दुआ खाल विक्रय करने हेतु रखे है । जिसकी सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों निर्देशन में थाना कांकेर एवं सायबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ग्राम लेन्डारा जाकर सूचना की तस्दीक की गई सूचना तस्दीक के दौरान मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान आरोपी सिया राम भास्कर निवासी लेन्डारा के घर के सामने आरोपी सिया राम भास्कर पिता कोमल सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी लेन्डारा थाना कांकेर , आरोपी शत्रुघन नेताम पिता सोना राम नेताम उम्र 32 वर्ष निवासी पुजारी पारा खड़गांव थाना विश्रामपुरी , राजेश सरोज पिता श्याम कार्तिक उम्र 40 वर्ष ग्राम भिरौद थाना नरहरपुर , अर्जुन सलाम पिता सुकदेव सलाम उम्र 40 वर्ष निवासी गौरगांव थाना केशकाल के संयुक्त आधिपत्य से एक बैंग में भरकर रखा हुआ वन्य जीव तेन्दुआ का खाल बरामद हुआ जिसके संबंध में आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों ने विश्रामपुरी क्षेत्र में वन्य जीव तेन्दुआ का शिकार कर तेन्दआ की खाल बिक्रय करने हेतु अपने कब्जे में रखकर ले जाना स्वीकार किया आरोपियों के विरूद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम धारा 9,39,51 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए , उक्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों का न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है ।