केंद्र सरकार ने कोविड-19 दिशानिर्देश की अवधि 31 जनवरी तक बढ़ाई,ओमिक्रॉन के 578 मामले
THEPOPATLAL भारत में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने कोविड-19 दिशानिर्देश की अवधि 31 जनवरी तक बढ़ा दी है। कई राज्यों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले अब बढ़ने लगे हैं। जिसको देखते हुए सभी राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं और अपने-अपने स्तर पर एहतियाती उपाय कर रही हैं। देश भर से ओमिक्रॉन के अब तक 578 के करीब मामले सामने आ चुके हैं। मामलों पर नियंत्रण पाने के लिए कई राज्य सरकारों द्वारा नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई है।