दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना
नईदिल्ली। दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा, पहाड़ी राज्यों में मौसम का ट्रिपल अटैक देखने को मिल रहा है। इन राज्यों में ठंड, बर्फबारी और बारिश लोगों की परेशानियों को बढ़ाने जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, 28 अक्टूबर से लेकर एक नवंबर, यानी पांच दिनों तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में हल्की से भारी बारिश के आसार हैं। यह बारिश गरज के साथ देखने को मिल सकती है। केरल और माहे में 30 अक्टूबर से एक नवंबर तक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम व रायलसीमा में 31 अक्टूबर और एक नवंबर तक बरसात हो सकती है।
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते पहाड़ी राज्यों में मौसम में बदलाव आया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश में 31 अक्टूबर और एक नवंबर को हल्की से मध्यम बारिश होने वाली है। मालूम हो कि पहाड़ी राज्य होने के चलते इन इलाकों में पहले ही ठंड और कहीं-कहीं पर बर्फबारी का दौर शुरू ही हो चुका है।