The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश में मौसम में आया बदलाव,प्री मानसून से लोगों मिलेगी गर्मी से राहत

Spread the love


मध्यप्रदेश । एमपी में जल्द ही तपती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नजर आ रही है। दरअसल प्रदेश में प्री मानसून एक्टिविटी शुरू हो गया है। जिसके चलते तापमान में हल्की गिरावट आई है। प्रदेश के पूर्वी, उत्तर-पूर्वी जिलों में रोजाना ही गरज- चमक के साथ बारिश हो रही है। जिसके चलते गर्मी से राहत मिली है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 3 से 4 दिन भी मौसम इसी तरह का रहेगा उसके बाद 2 से 3 डिग्री तापमान में इजाफा हो सकता है, हालांकि अब लू चलने जैसी स्थिति नहीं बनेगी। वहीं अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने रीवा शहडोल संभाग के जिलों समेत भिंड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, छतरपुर, पन्ना, बालाघाट, सिवनी, मंडला में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी होने के संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। साथ इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। राजधानी भोपाल में भी देर शाम तेज हवाएं चल सकती है साथ ही बादल छाए रहेंगे। सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 42℃ खरगोन में दर्ज हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *