The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

कांग्रेस नेता के घर से चारामा वन विभाग ने छापा मार 29 नग सागौन फारा किया जब्त

Spread the love

“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”

कांकेर। चारामा वन विभाग द्वारा कांग्रेस नेता के घर छापामार लगभग 29 नग सागौन के चिरान को जब्त किया गया।
चारामा वन परिक्षेत्र के अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार चारामा मुख्यालय से 17 किमी दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत रामपुर में कांग्रेस नेता दुल्लु राम नरेटी पिता समधर नरेटी के घर अवैध रूप से रखे सागौन के 29 नग चिरान को वन विभाग द्वारा पकड़ा गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला चारामा वन परिक्षेत्र का है किंतु इसकी मुखबिरी सीधा मुख्यालय के स्थित मुख्य वन संरक्षक कार्यालय में की गई थी ताकि कार्यवाही में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाये वहीं इस कार्यवाही के लिए चारामा वन विभाग को पुलिस की भी मदद मिली थी।बुधवार 18 जनवरी को प्राप्त सूचना अनुसार उप परिक्षेत्र पुरी के अंतर्गत आने वाले ग्राम रामपुर में ग्रामीण के घर बड़ी मात्रा में अवैध रूप से सागौन चिरान रखे होने की प्राप्त सूचना पर सर्च वारंट जारी करते हुए मुख्य वन संरक्षक वन वृत्त कांकेर, वनमंडलाधिकारी कांकेर वनमण्डल एवं उपवनमंडलाधिकारी कोरर के निर्देशन में परीक्षेत्र अधिकारी चारामा नेतृत्व में अधीनस्थ समस्त वन अमला साथ ही पुलिस थाना चारामा के संयुक्त टीम द्वारा ग्रामीण दुल्लु राम नरेटी पिता समधर नरेटी निवासी ग्राम रामपुर के घर मे तलाशी लिया गया तलाशी के दौरान घर मे छुपा कर रखे गए 29 नग सागौन चिरान बरामद किया गया । प्राप्त काष्ठ के वैध कागजात के संबन्ध में ग्रामीण से पूछताछ किया गया । किसी प्रकार से वैध कागजात नही होने पर 29 नग सागौन चिरान कुल 0.204 घन मीटर की जप्ती कर वन अपराध प्रकरण क्रमांक POR/18521/ 06 दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया गया । सर्च टीम में वन परिक्षेत्र अधिकारी टी आर सिन्हा के नेतृत्व में विजय सिन्हा सहायक परिक्षेत्र अधिकारी चारामा, युगल किशोर सोनबोइर, मनीष नेताम परिक्षेत्र सहायक पुरी, सर्किल फारेस्ट ऑफिसर अजय नागवंशी , ललिता दुग्गे, बीट फारेस्ट ऑफिसर तुलसी निषाद, देवेंद्र साहू, टेश्वन धनेलिया, संध्या सोनवानी, उमेश्वरी सिन्हा, एवं पुलिस थाना चारामा की टीम शामिल रही । वन परिक्षेत्र चारामा की पूरी टीम को उनकी इस सफलता पर चीफ कंसर्वेटर कांकेर एवं वनमण्डलाधिकारी कांकेर द्वारा सराहना करते हुए बधाई दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *