25 लाख रुपए इनाम में मिलने की लालच देकर, चाय ठेला चलाने वाले युवक से 2 लाख 25हजार की ठगी
”संजय चौबे”
रायपुर । राजधानी रायपुर के पंडरी इलाके में एक चाय ठेला चलाने वाले युवक को 2500000 रुपए इनाम में मिलने का लालच देकर ऑनलाइन उससे ₹2लाख25000 ठगी करने का मामला सामने आया है। घटना की रिपोर्ट पर सिविल लाइन पुलिस ने 4 अगस्त को अज्ञात मोबाइल फोन धारक के खिलाफ धारा 420 के तहत ठगी का मामला दर्ज कर लिया है ।
मिली जानकारी के मुताबिक रवि शुक्ला वार्ड पंडरी रायपुर निवासी गोलू उर्फ धनीराम साहू 24 वर्ष पिता सोमारु साहू ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पंडरी ओवर ब्रिज के नीचे टी स्टाल लगाता है। उसके मोबाइल पर 25 जुलाई को एक अनजान नंबर से कॉल आया था, फोन करने वाले ने उसे 2500000 रुपए का लॉटरी लगने का बात कही और चेक भेजने के लिए खाता नंबर मांगा, प्रार्थी ने उसकी बातों में आकर अपनी मां का खाता नंबर आरोपी को भेजा दिया। इसके बाद आरोपी ने प्रार्थी को कुछ प्रोसेस करने को कहा जैसे ही उसने अपने फोन पे से उसके द्वारा बताए गए प्रोसेस किया खाते से अलग-अलग किस्तों में 2 लाख25000रुपए ट्रांसफर हो गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध कायम कर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।