नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी, चार लोग हुए गिरफ्तार

Spread the love

“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”

कांकेर। चारामा पुलिस ने अपराध कमांक 16/2024 धारा 420,467,468,471,34 भादंवि के प्रकरण में मुख्य आरोपी कोमल प्रसाद पाण्डे पिता परमानंद पाण्डे उम्र 38 वर्ष निवासी खुर्सीपार जिला बालोद व अन्य आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया था। जिसमें प्रार्थी विकास दुबे चारामा द्वारा बताया गया था कि केन्द्रीय विद्यालय में चपरासी की नौकरी के लिए 60,000 रूपये लगेगा, जिसमें मैं 20,000 रूपये दे दिया हूं और 40,000 रूपये देना बाकी है, नियुक्ति पत्र फर्जी लगने पर थाना आकर लिखित शिकायत किया था। जिस पर अपराध कायम किया गया है।थाना चारामा में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी जितेन्द्र गुप्ता के द्वारा टीम बनाकर विवेचना प्रारंभ किया। मुख्य आरोपी कोमल प्रसाद पाण्डे पुछताछ में बताया कि मेरे उपर कर्जा बहुत था इसलिए मैं लालच में आकर यह कार्य कर रहा था। मेरे द्वारा बेरोजगारों से बात कर एडवांस पैसा लेता था, और बताता था कि बिना इंटरव्यू का नौकरी लग जायेगा। आरोपी के द्वारा नियुक्ति पत्र बनवाकर सील लगाकर मेरे द्वारा हस्ताक्षर कर लिफाफे में बंद कर नियुक्ति पत्र देता था और बचत पैसा ले लेता था।प्रार्थी विकास दुबे से 60,000 रूपये में नौकरी लगाने की बात हुई थी जिसमें 20,000 रूपये दिया था। जिसमें मुख्य आरोपी कोमल प्रसाद पाण्डे व देवा तिवारी के साथ 10,000-10,000 रूपये बांट लिये थे। इसके अतिरिक्त आरोपी कोमल प्रसाद पाण्डे द्वारा (01) दुलार सिंग साहू व हिरदेश्वर साहू निवासी पाररास बालोद से 5 लाख 30 हजार रूपये, (02) होमेश कुमार सिन्हा निवासी कोहंगाटोला बालोद से 2 लाख 40 हजार रूपये, (03) गंगेश कुमार देशमुख निवासी कुर्दी अर्जुदा से 1 लाख 80 हजार रूपये कुल 9,70,000 हजार रूपये की ठगी किया है।बालोद व चारामा से कुल 4 आरोपी गिरफ्तार बेरोजगारों से नौकरी लगाने के नाम से ठगी करने वालों में कोमल प्रसाद पाण्डे पिता परमानंद पाण्डे उम्र 38 वर्ष निवासी खुर्सीपार थाना+ जिला बालोद, देवा तिवारी पिता रामप्रसाद तिवारी उम्र 31 वर्ष निवासी चारभाठा थाना चारामा, नंदकिशोर साहू पिता स्व. जोगेश कुमार साहू उम्र 30 वर्ष निवासी सम्बलपुर थाना डौण्डी लोहारा जिला बालोद, पुष्पेन्द्र तिवारी पिता सत्यनारायण तिवारी उम्र 45 वर्ष निवासी झलमला शामिल है।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चारामा जितेंद्र गुप्ता, उप निरीक्षक प्रेमशंकर ठाकुर सहायक उप निरीक्षक प्रदीप यादव, प्रधान आर0 336 भुपेन्द्र प्रधान, आर0 1234 मंगलेश्वर वट्टी, आर. 388 भागीरती मंडावी, म.आर. 460 ममता मंडावी का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.