छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा मान्यता वृध्दि (नवीनीकरण) का शुल्क पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन भुगतान करने की प्रक्रिया प्रारंभ
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, से मान्यता प्राप्त समस्त अशासकीय संस्थाओं के शैक्षणिक सत्र 2024-25 के मान्यता वृध्दि (नवीनीकरण) का शुल्क विद्या पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन भुगतान करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। संस्था के प्राचार्य अपनी संस्था के यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से पोर्टल www.vidia.cgbse.nic पद में Login कर ‘मान्यता नवीनीकरण शुल्क भुगतान’ विकल्प पर क्लिक कर ऑनलाईन भुगतान कर सकते हैं।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर श्री व्ही. के. गोयल ने बताया कि ऑनलाईन शुल्क भुगतान की प्रक्रिया से समस्त अशासकीय संस्थाओं को सुविधा होगी एवं मान्यता वृध्दि (नवीनीकरण) का शुल्क जमा करने हेतु मण्डल कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी। अतः समस्त मान्यता प्राप्त अशासकीय संस्थाएं शैक्षणिक सत्र 2024-25 के मान्यता वृध्दि (नवीनीकरण) का शुल्क विद्या पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन भुगतान करने की कार्यवाही कर सकते हैं।