छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया ने ली छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस की महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक
रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया एवं पीसीसी प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी ने ली छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस की महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक सदस्यता अभियान को लेकर दिए गए नये दिशा निर्देश युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ की आज महत्वपूर्ण बैठक छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया ने ली इसपर विस्तृत जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश सचिव जावेद खान ने बताया बैठक को संबोधित करते हुए पी एल पुनिया ने भारतीय कांग्रेस पार्टी के द्वारा देश भर में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान पर जोर देते हुए नये दिशा निर्देश दिए,उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में भी प्रदेश भर में सदस्यता अभियान निरंतर जारी है नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली बड़ी सफलता के बाद पुनः सदस्यता अभियान में तेजी लाने और पूरे उत्साह के साथ सदस्यता अभियान में जी जान से भिड़ जाने की आवश्यकता है साथ ही साथ युवा कांग्रेस को सदस्यता अभियान में बड़ी भूमिका निभाने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया ने दिशा निर्देश देते हुए सदस्यता बुक के माध्यम से एवं डिजिटल सदस्यता अभियान के माध्यम से भी सदस्य बनाने आदेशित किया है।प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्षों से स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों से समन्वय बनाते हुए 28 फरवरी तक प्रदेश में 10 लाख नये सदस्यों को कांग्रेस से जोड़ने में सफलता हासिल करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति करने निर्देशित किया है।युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी ने सभी प्रदेश पदाधिकारीयों जिला अध्यक्षों एवं प्रभारियों को सदस्यता अभियान को पूरी गंभीरता के साथ संपन्न करने के निर्देश दिए हैं एवं रोजाना सभी जिलों के जिलाध्यक्ष एवं प्रभारी से स्वयं फीडबैक लेने की बात कही।बैठक को मुख्य रूप से पी एल पुनिया,मोहन मरकाम,साथ साथ युवा कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी संतोष कोलकुंडा,सह प्रभारी एकता ठाकुर,युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढी,संगठन प्रभारी रवि घोष,चन्द्रशेखर शुक्ला,अमरजीत चावला,सोशल मीडिया के केके शास्त्री जी ने भी संबोधित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं 1 बूथ 10 यूथ के कार्यक्रम के साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्यता अभियान को भी सफल बनाने को कहा गया। बैठक के समापन की घोषणा छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र गंगोत्री ने की। आज की महत्वपूर्ण बैठक में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी,प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्षगणों ने हिस्सा लिया।