मुख्यमंत्री के घोषणा पर हुआ अमल,खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की गठन की प्रक्रिया शुरू
रायपुर।छत्तीसगढ़ में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोमवार को इस जिले के गठन के लिए राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित हो गई है। इसके साथ ही साल्हेवारा को तहसील बनाने को लेकर भी अधिसूचना प्रकाशित की गई है। बता दें कि सीएम भूपेश ने खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला बनाने का ऐलान किया था। जिसके बाद अब इस जिले के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोमवार को जिले के गठन के लिए राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित हो गई।