छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने कही ये बात…
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 7 तारीख से शुरू होगा। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने बताया कि बजट सत्र में प्रश्न उत्तर ऑनलाइन ही मंगाए गए थे। जिसके बाद, प्रश्न, उत्तर और मुद्रण भी ऑनलाइन किया गया। इसमें कुल 1682 प्रश्न आए जिसमें 1499 प्रश्न 90 प्रतिशत ऑनलाइन आएं। इनमें 114 ध्यानाकर्षण की सूचना, 10 स्थगन की सूचना है। वहीं सदन में 1 विधेयक सदन रखे जाने की सूचना है। इस पहल से इससे प्रतिवर्ष 4 लाख 50 पृष्ठ 2.2 टन कागज़ की बचत हो रही है। पेड़ों के कटने, पानी और बिजली की भी बचत हुई है। इस स्तर में 13 बैठकें होंगी। वहीं राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होगी। 9 मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के लिए 2022-23 का बजट प्रस्तुत करेंगे। अध्यक्ष महंत ने बताया कि आईआईटी खड़गपुर से कार्य कराया था, 50 वृक्ष प्रतिवर्ष कटने से बच गए। इसके अलावा बिजली खपत ऑनलाइन कार्य से बच गई। 7 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुभारंभ करेगी।