श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटी 8 की मौत 10 घायल
राजस्थान।श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटने जाने से 8 लोगों की मौत हो गई।मामला गुढ़ागौड़जी थाना इलाके का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक राजेस्थान के झुंझनूं जिले के गुढ़ागौड़जी थाना इलाके में आज दोपहर श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन पलट जाने से 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा 10 लोग घायल हो गये है। हादसा स्टेट हाइवे नंबर 37 पर गुढ़ागौड़जी के पास हुआ। पिकअप में सवार श्रद्धालु लोहार्गल से वापस लौट रहे थे,इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। सभी मृतक अहीरों की ढाणी तन खेतड़ी के रहने वाले बताए जा रहे हैं।