बाइक सवार को टक्कर मारने के मामले में स्कार्पियों चालक गिरफ्तार

Spread the love

नई दिल्ली।दक्षिण दिल्ली के अर्जन गढ़ मेट्रो स्टेशन के नीचे एक बाइक सवार को स्कॉर्पियो चालक ने टक्कर मार दी थी,इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फतेहपुर बेरी पुलिस स्टेशन की ओर से जानकारी दी गई है कि उन्हें पीसीआर कॉल रिसीव हुई थी जिसमें बताया था कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी अर्जन गढ़ मेट्रो स्टेशन के पास एक रॉयल एनफील्ड बुलेट क्लासिक 350 को टक्कर मारकर फरार हो गई है। इसके बाद पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवार घायल को अस्पताल ले जाया गया इलाज के चलते उस दौरान पीड़ित ने पुलिस को कोई भी बयान नहीं दिया। हालांकि बाद में घटना का वीडियो सामने आने पर शिकायतकर्ता ने ही अपनी शिकायत दर्ज करवाई ।
बाइक सवार पीड़ित ने बताया कि वह रविवार सुबह अपने दोस्त के साथ अरावली के मंदिर में गया था और जब वह मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था।तभी रास्ते में ही एक स्कॉर्पियो कार चालक ने तेज गति से आते हुए उसकी बाइक को टक्कर मार दी।इससे पहले स्कार्पियो चालक से बहस हो गई थी और उसने धमकी देते हुए कहा था कि इसका गंभीर परिणाम उसे भुगतना होगा। उसने बयान में बताया कि इस बहस और स्कॉर्पियो द्वारा उसकी बाइक को टक्कर मारने वाली पूरी घटना यूट्यूब ने अपने कैमरे में कैद कर ली। जो बाइकर ग्रुप का ही हिस्सा था। इसके बाद जब बाइक चालक आगे बढ़ा तो पीछे से आते हुए स्कॉर्पियो गाड़ी ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें वह घायल हो गया। उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद अन्य बाइक सवारों ने उसकी मदद की और उसे अस्पताल पहुंचाया।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए फतेहपुर बेरी थाना पुलिस ने स्कॉर्पियो कार चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत एफ आई आर दर्ज कर ली पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर स्कॉर्पियो गाड़ी की पहचान कर ली और उस गाड़ी के पंजीकरण के आधार पर कार मालिक को नेब सराय पुलिस स्टेशन के अनुपम गार्डन क्षेत्र में ढूंढा गया, जिसके बाद में पता चला कि स्कॉर्पियो गाड़ी के मालिक का बेटा ही गाड़ी चला रहा था। पकड़ा गया आरोपी जो कि एक निजी कॉलेज में एलएलबी फाइनल ईयर का छात्र है। आरोपी के स्कॉर्पियो गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.